इरतुगल गाज़ी पाकिस्तान में क्यों मशहूर ?
इरतुगल गाज़ी एक तुर्किश चीफ थे | और इस समय उसी पे बेस्ड एक टीवी सीरियल बहुत ही लोकप्रिय हुआ है | पाकिस्तानी में तो बहुत ही मशहूर हुआ है | इरतुगल गाज़ी ओस्मान के पिता थे |ओत्तमान के परम्परा के अनुसार ,वो इरतुगल गाज़ी के बेटे ओस्मान ने इस्लाम की सबसे बड़ी और मजबूत सल्तनत कायम की जिसे हम और आप सल्तनत ए उस्मानिया के नाम से जानते है|
इरतुगल की नस्ले बहुत मेहनत और कुर्बानी से ये सल्तनत बनाई थी ! जिससे पूरी दुनिया में इस्लाम का प्रचम जोर-शोर से लहराने लगा। इस सल्तनत को इस्लामिक केन्द्र कहाँ जाता है। 1299 ईश्वी में इरतुगल ग़ाज़ी के बेटे ओस्मान द्वारा सल्तनत एउस्मानिया की बुनियाद रखी गई, जो 1923 ईश्वी में कुछ बेईमान गद्दार मुसलमानों को ब्रिटिश हुकूमत ने अपने साजिसो में जकड़कर लालच का हवाला देकर इस सल्तनत का खात्मा कर दिया गया|
ड्रिल्स- इरतुगल गाज़ी एक ऐतिहासिक फिक्शन-
इरतुगल गाज़ी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है |ये एक तुर्किश ऐतिहासिक फिक्शन है ऐसे ड्रिल्स कहा गया है इसको तुर्किश स्क्रीन राइटर मेहमत ने लिखा है | और डायरेक्ट किया है मेटिन ने और इसके ५ सीज़न है और लगभग १५० एपिसोड है और इस सीरीज को रीवा में फिल्माया गया है जो की इस्ताम्बुल में है | ये एक बेहतरीन ड्रामा है जैसा की गेम ऑफ़ थ्रोन का कहा जाता है | इसका प्रीमियर १० दिसंबर २०१४ को टर्की में हुआ था |इस सीरीज के केंद्र इरतुगल गाज़ी ही थे उनके जीवन पे आधारित है |मुस्लिम देशों में ये सीरीज बहुत हाथो -हाथ ली जा रही है | और कही पे इसपे फतवा भी लगाया जा रहा है |
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते हैं:-हिन्दू धर्म -किन विदेशी अभिनेता और अभिनेत्री ने अपना लिया ?