क्या है s-४०० एयर डिफेन्स सिस्टम और रूस और भारत की डील –

एस -४०० एयर डिफेन्स सिस्टम -ये फकल मशीन बिल्डिंग डिज़ाइन ब्यूरो दूरा बनाया गया है और ऐसे रशियन आर्मी उसे
करती है ये एक एयर डिफेन्स मिसाइल तकनीक है और इसको रशियन आर्मी ने ७ अप्रैल २००७ की अपने बेड़े में शामिल
किया है |ये सिस्टम एस -३०० और एस -२०० को चेंज करके उसकी जगह एस -४०० को अपने बेड़े में शामिल किया |और कई देश एस-४०० एयर डिफेन्स सिस्टम को खरीदने में इंट्रेस्ट दिखा चुके है क्योकि ये एयर डिफेंस प्राणली बहुत ही उच्च तकनिकी और सुरक्षित रहेगा |

एस -४०० allgyanएस -४०० एयर डिफेन्स में जो मिसाइल लगी होती है उनकी रेंज ४००किमी होती है |

एस-४०० लांच एक पर्टिकुलर रेंज पे अटैक कर सकती है और ये डायरेक्ट हिट कर सकती एयर मूविंग टारगेट पे उदहारण के तौर पे फ़ास्ट मूविंग एयरक्राफ्ट |ये एयर डिफेन्स सिस्टम में खासियत है की किसी और के एयर सिस्टम से डाटा एक्सचेंज कर सकते है |इसमें जो रसर लगे है वो डिटेक्ट एयरक्राफ्ट , ट्रैकक्रॉफ्ट , रोटरक्राफ्ट , क्रूज मिसाइल्स , गाइडेड मिसाइल्स, ड्रोन्स, रॉकेट जिसकी मारक क्षमता दुरी ६०० किमी हो | ये एक साथ ३०० टारगेट को ट्रैक कर सकती है |
इसमें लांच वेहिकल -ट्रांपोर्टर -इरेक्टर -लांचर प्रयोग करते है |ये रखता है ४ लांच टुब होते है इसमें मिक्स मिसाइल होती है|

AIR SYSTEM एस -४००
भारत के लिए ये एयर सिस्टम बहुत जरुरी है |और हमारे पडोसी देश चीन के पास ये पहले से ही उपलब्ध है | और भारत
को अपनी एयर डिफेन्स सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए बहुत ही जरुरी है | और रूस के राष्ट्रपति पुतिन और भारत के
प्रधानमंत्री मोदी जी इस डील पे एक मत है | और ये डील होने जा रही है | और हमारे और रूस के संबंध पहले से ही अच्छे हुए है |

आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते हैं : ६ भारतीय महिलाये जिन्होंने एक छोटे जहाज से लगाया पुरे विश्व का चक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here