जितेंद्र कुमार का जीतू भैया बनना –
जीतू भैया जो वेब सीरीज का नाम है वही है जितेंद्र कुमार बेहद सरल और सिंपल दिखने वाले जितेंदर कुमार ने अपने अभिनय से सबको चौकाया ही नहीं मंत्रमुग्ध कर दिया है | इनका पूरा परिचय देने से पहले इनका कच्चा -चिटठा आपके सामने रखते है | जितेंदर कुमार उर्फ़ जीतू भैया बहुत पहले से वेब सीरीज में काम करते आ रहे है | जब भारत में इसका इतना चलन नहीं था |
ये 2014 से ही वेब सीरीज करते आ रहे है | रूममेट वेब सीरीज में भी ये 2014 से काम करते आ रहे है और उसमे इन्होने प्रतीक के रोल किया था |इस प्लेटफॉर्म पर पहले से ही बहुत फैन फॉलोइंग है इनके पास और 2015 में TVF के शो से ये जीतू भैया के रूप में फेमस होने लगे थे | इसके बाद सब लोग इन्हे जीतू भैया के नाम से जनता है | ये तो बात इनकी प्रोफेशन की थी |
आये जानते है जितेंद्र कुमार की निजी बातें –
जितेंद्र कुमार का जन्म 1 सितम्बर 1990 में अलवर राजस्थान में हुआ था |सबसे खास बात ये है की इन्होने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खरगपुर से सिविल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में btech की पढ़ाई की है | पहले इनका मन इतना एक्टिंग नहीं लगता था | लेकिन आईआईटी में आने के बाद इन्होने बहुत सारे प्ले किये और वही से ये बिश्वपति सरकार से मिले जिन्होंने इन्हे 2012 TVF के लिए invite किया | यही से इनकी एक्टिंग की गाड़ी निकल पड़ी और इन्होने फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा |
इनका पहला वेब सीरीज ‘मुन्ना जज्बाती’ जो 2013 में आया और आते ही वायरल हो गया | फिर इन्होने कई वेब सीरीज में काम किया जैसे कोटा फैक्ट्री इत्यादि |इनके बढ़ते ग्राफ को देखते हुए इनकी फिल्मो में भी डिमांड बढ़ने लगी और ये आयुष्मान खुराना के साथ सुबह मंगल ज्यादा सावधान लेके आये | वो भी सुपर हिट मूवी रही |अभी तो इन्हे बहुत सारी फिल्मो में रोल करते देखेंगे | क्योकि इन्होने कहा की अभी इनका ड्रीम रोल आया नहीं है |
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते हैं:-चैडविक बॉसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा –