ट्विटर अकाउंट :बिल गेट्स एलन मस्क, जेफ़ बेज़ोस –
बुधवार को जब बिल गेट्स के ट्विटर अकॉउंट से एक ट्वीट किया गया की – “हर कोई मुझसे समाज को कुछ वापस लौटाने के लिए कहता रहा है, अब वो समय आ गया, आप मुझे एक हज़ार डॉलर भेजिए, मैं आपको दो हज़ार डॉलर वापस भेजूंगा”| बाद में पता चला की बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया है साथ में अमेरिका के कई प्रसिद्ध हस्तियों का ट्विटर अकाउंट हैक हो चूका था |
उसमे अमेज़ॉन के ओनर जेफ़ बेज़ोस , एलन मस्क, किम कारदर्शियां , पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन भी शामिल थे | सबसे खास बात अकाउंट उन्ही के हैक हुए जिनके के फ़ॉलोअर्स बहुत ज्यादा है | कह सकते है की ये ट्विटर की चूक थी और तो और इसका पता भी 4 घंटे बाद पता चला | हैकेरो ने तब तक बहुत बिटकॉइन कमा लिए थे |
बिटकॉइन स्कैम-
कह ये भी सकते है की ये एक बिटकॉइन स्कैम था और वो कम से कम समय ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है | इसीलिए इस तरह के ट्वीट करके उन्होंने केवल 30 मिनट्स का समय दिया था | और जैसे ही ट्विटर को पता चला उसने सब प्रसिद्ध लोगों के अकाउंट कुछ समय के लिए बंद कर दिए | अगर आप बिटकॉइन के बारे में नहीं जानते है तो आपको बता दे ये एक क्रिप्टो करेंसी है जैसे भारत की करेंसी रूपए है और अमेरिका की डॉलर है उसी तरह ये एक वर्चुअल करेंसी है |
बहुत देशों ने इसपे बैन लगा रखा है | क्योकि ये बैंकों या नियंतरण में नहीं होती है |क्रिप्टो करेंसी के लिए कोई नियामक संस्था नहीं है, इसलिए नोटबंदी या करेंसी के अवमूल्यन जैसी स्थितियों का इस पर कोई असर नहीं पड़ता|ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी को कहना पड़ा है कि ‘ये ट्विटर के लिए एक मुश्किल दिन है. जो हुआ है उसे देखकर बहुत बुरा फ़ील हो रहा है’
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते हैं:-साइकिल : पहली कैसे बनी ?