तनिष्क का ऐड और लव जिहाद –
तनिष्क जैसे ब्रांड पुरे भारत में लोकप्रिय है |सबसे पहले बात ये टाटा ग्रुप का हिस्सा है | जो भारतीय लोगों में अपनी अलग ही पहचान बना रखी है |वो भारत में सुई से लेकर हवाई जहाज तक बनाते है | लेकिन क्या हुआ जो एक ऐड से उनपे अलग तरह के आरोप लग रहे है और कई सेलिब्रिटी भी इस ऐड के विरोध में आ गये है | कई लोग कह रहे ये ऐड लव जिहाद को बढ़ावा देने होने वाला है |इससे हिन्दू ठेस पह्चती है |
कंगना के 2 ट्वीट्स इसमें आग में घी का काम कर रहे है –
इसके विरोध में कंगना राणावत ने बाकायदा दो ट्वीट्स किये है |कंगना ने इस एड पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा है की -” एड का जो कॉन्सेप्ट था वो उतना गलत नहीं था जितना उसका एग्जिक्यूशन गलत लगा| एक हिंदू धर्म की लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई और लड़की सहमे हुए स्वर में अपनी सास से पूछ रही है कि ये रस्म तो आप लोग के यहां मानी नहीं जाती है तो फिर क्यों हो रही है |क्या वो उस घर की नहीं है? क्यों उसे ये पूछने की जरूरत पड़ रही है क्यों वो अपने ही घर में इतनी दबी-दबी सी लग रही है शर्मनाक|”
इस ट्ववीट्स के बाद कंगना एक और ट्ववीट्स किया जिसमे उन्होंने कहा -“ये एड कई मायनों में गलत है वो महिला जो पहले से घर में रह रही है उसे स्वीकृति तब मिली जब उसके कोख में घर का वारिस आ गया उसकी घर में क्या अहमियत है| ये एड सिर्फ लव जिहाद को ही नहीं प्रमोट करता बल्कि सेक्सिज्म को भी बढ़ावा देता है|”
तनिष्क के इस ऐड दिखाया क्या है –
ये ऐड शुरू होता है एक लड़की जो प्रेग्नेंट है और हिन्दू औरतों जैसे कपडे पहन रखे है और वो एक परपरम्परागत मुस्लिम परिवार में कोई रश्म कर रही है जिसकी मुस्लिम परिवार बहुत अच्छे से कर रहा है जबकि वो रीती रिवाज है वो सब हिन्दू धर्म वाले है और फिर वो सकुचाती हुए कहते है आप लोग कैसे इन रश्मो को अच्छे से निभाय रहे है जो की आपके है भी नहीं |फिर मुस्लिम वेश -भूषा में उनकी सास कहती है -“बिटिया को खुश करने की रश्म तो हर घर में होती है |” उसका बाद तनिष्क के बड़े -बड़े सोने के आभूषण उसमे दिखाया गया है | लास्ट में इसका लोगों है -एकत्वम है |
तनिष्क ने क्यों हटाया ऐड और तनिष्क के समर्थन में क्या बोलो शशि थरूर –
इस ऐड का ही विरोध हो रहा है | और कई लोगों ने अपने इसपे विचार रखा है |उनका कहना है यही ऐड हो लेकिन सब विपरीत हो | जैसे लड़की मुस्लिम हो और घर हिन्दू हो क्या कोई कंपनी ये हिम्मत दिखा सकती है |बहुत ज्यादा विरोध को देखते हुए तनिष्क ने ये ऐड हटा लिया है | क्योकि बायकाट तनिष्क सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना लगा था |
ऐड पर विरोध को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को जबरदस्त नाराजगी जताई है और उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘अच्छा तो हिंदुत्व ब्रिगेड ने हिंदू-मुस्लिम एकता को खूबसूरती से दिखाने वाले इस ऐड के चलते तनिष्क़ जूलरी का बायकॉट करने की मांग की है अगर हिंदू-मुस्लिम के ‘एकत्वम’ से उन्हें इतनी दिक्कत है तो वो पूरी दुनिया में हिंदू-मुस्लिम की एकता के प्रतीक खुद भारत का बायकॉट क्यों नहीं कर देते?
इसलिए भारत में किस का विरोध कब होने लगे और कब नहीं इसका कोई ठिकाना नहीं है |आजकल हर चीज को राजनीतिज्ञ मोड़ देने की कोशिश भी हो रही है | हर तरह के लोग अपने एजेंडे को बढ़ावा दे रही है लेकिन आपको सोचना है की ये ऐड कैसा है क्योकि हमारा काम केवल खबर पहुँचाना है और खबर के बारे में विचार करना आपका काम है |
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते हैं:-टी आर पी का पूरा खेल और स्कैम क्या है ?