पाकिस्तान के रिहाइशी इलाके में क्यों गिरा पाकिस्तानी विमान ?
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का ए320 एयरबस विमान लाहौर से रवाना हुआ था|लाहौर से चलकर कराची पहुंचते हुए एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले ये पाकिस्तानी विमान रिहाइशी इलाक़े जिन्ना गार्डन मॉडल कॉलोनी में गिर गया जो कि एयरपोर्ट से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर है|हादसे से पहले विमान के चालक ने इंजन ख़राब होने और विपत्ति का संकेत मेडे जारी किया था|पीआईए के मुख्य अधिकारी एयर वाइस मार्शल अरशद मलिक ने बताया कि पायलट ने ट्रैफ़िक कंट्रोल को बताया था कि विमान में तकनीकी समस्याएं आ रही थीं| और कुछ न्यूज़ चैनल ने पायलट और एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल के बीच जो बातें हुई है उसके रेकार्डिंग जारी की – जिसमे पायलट साफ़ कह रहा है की – “विमान के दो इंजनों ने काम करना बंद कर दिया है, …. …. …. मे डे मे डे”
अधिकारियों के मुताबिक़, इस क्रैश से एक मिनट पहले जहाज़ का एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल टावर से संबंध टूट गया था. इसके बाद धुआँ उठता हुआ देखा गया| इसके बाद इस विमान के क्रैश होने की सूचना मिली| इस जहाज में ९९ लोग सवार थे |जिनमें से 66 की मौत की पुष्टि हो गई है. दो घायलों को बचाया गया है और 41 शव अस्पताल में हैं|
बताया जा रहा कि विमान ज्यादा पुराना भी नहीं था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर है |विमान के टकराते ही घरों में आग लग गई| धमाकों की आवाज सुनाई देने लगी |गली में इतना धुआं भर गया कि कुछ भी देखना मुश्किल हो गया| कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं | पाकिस्तान की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं|इस विमान को कैप्टन सज्जाद गुल उड़ा रहे थे|
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते हैं:हस्ताक्षर किया हुआ नीलामी में बिकने वाला दुनिया का सबसे महंगा जूता है –