फास्टैग क्या है ?और टोल नाको से गुज़रने वाली गाड़ियों को क्यों लेना होगा ?
अगर आप नेशनल हाईवे से गुज़रते है तो १ दिसंबर२०१९ से सबको फास्टैग लेना अनिवार्य होगा |उनका कहना है की १ दिसंबर से टोल टैक्स फास्टैग से ही होगा | अब आप सोच रहे होंगे की ये फास्टैग है क्या और क्या इससे टोल टैक्स दिया जा सकता है | क्योकि पहले कैश के जरिये ही भुगतान होता था | लेकिन उससे लोगों को भी परेशानी होती थी और बहुत ही भीड़ इकठा हो जाती थी टोल नाको पे | इससे प्रदूषण भी बढ़ जाता था |
फास्टैग है क्या –
कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए ये एक डिजिटल स्टीकर है |जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफ़िकेशन टेक्नोलॉजी पे आधारित है | फास्टैग को कार या ट्रक या बस के विंडो स्क्रीन पे लगाते है | ये मार्किट ४०० रूपए से लेकर ८०० रूपए तक उपलब्ध है | इससे विकल को टोल प्लाजा पे रुकने की जरुरत नहीं पड़ती है | भारत में पहले कैश और कैशलेस दोनों प्रयोग होते थे | लेकिन अब सब लेन कैशलेस लेन या फास्टैग लेन कर देंगे |
फ़ास्टैग से जो फ़ायदे होंगे उसमें सबसे बड़ा ये है कि टोल नाकों पर भीड़ कम होगी| गाड़ी रूकेंगी नहीं तो न यात्रियों को परेशानी होगी न ही गाड़ी से निकलने वाले धुएं के कारण पर्यावरण दूषित होगा|सरकार के पास हर गाड़ी के एक डिजिटल रिकॉर्ड भी स्वत: ही दर्ज हो जाएगा जिससे जरूरत पड़ने पर गाड़ी को ट्रैक करना आसान होगा|हमें अपने मासिक ख़र्च के बारे में भी जानना कहीं अधिक आसान होगा, क्योंकि डिजिटल भुगतान की जानकारी अकाउंट स्टेटमेंट के रूप में आपको मिल जाएगी|
फास्टैग मिलेगा कहा से –
फास्टैग आप २३ बैंक है जहा से ले सकते है | वह आपको अपनी फोटे , अपनी कोई भी आइडेंटिटी प्रूफ साथ RC की कॉपी और गाड़ी की फोटे देनी होगी |ये ऑनलाइन साइट के जरिये भी मंगा सकते है ये अमेज़ॉन पे भी उपलब्ध है |साथ ही आरटीओ दफ्तर, साझा सेवा केन्द्र, परिवहन केन्द्र और कुछ चुनिंदा पेट्रोल पम्प पर भी इसे उपलब्ध कराया गया है|
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कहा है कि दिसंबर 1 तारीख तक लोगों को मुफ्त में फ़ास्टैग वितरित किए जाएंगे| इस तारीख़ तक इसके लिए ज़रूरी 150 रुपये का भुगतान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कर रहा है|नजदीकी फ़ास्टैग विक्रय केंद्र के बारे में पता करने के लिए आप अपने एंड्रॉएड फ़ोन पर My FASTag App डाउनलोड कर सकते हैं|अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन नम्बर 1033 पर भी आप फोन कर सकते हैं|
फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही सरल है जैसे आप मेट्रो कार्ड रिचार्ज करते थे |ठीक वैसे ही फास्टैग भी रिचार्ज हो जायेगा |फ़ास्टैग को नेटबैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के ज़रिए भी रीचार्ज कराया जा सकता है|हम फास्टैग में १०० रूपए से लेकर १लाख तक रिचार्ज कर सकते है |
फास्टैग ना लगाने पे क्या है जुर्माना-
सरकार की अधिसूचना के अनुसार फ़ास्टैग के बिना यदि कोई भी गाड़ी टोल नाके में प्रवेश करती है, तो गाड़ी की उस श्रेणी के लिए लागू शुल्क के दोगुना शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा|अगर आप के पास २ गाड़िया है तो दोनों के लिए अलग -अलग फास्टैग होगा | एक बात और कभी कभी ऐसा होता है की आपके फास्टैग में पैसे भी हो लेकिन टोल नाके की मशीन काम नहीं कर रही है | और वो आपसे कैश मांग रहे है | इस समय आप चाहे तो बिना कोई फीस दिए जा सकते है |
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते हैं:Historical Cognition and Nostalgia