मारया – दुनिया की सबसे बड़ी शीशे की इमारत –
सऊदी अरब में द रॉयल कमीशन फॉर अलउला (RCU) ने इस अलग किस्म की इमारत को अल उला के रेगिस्तान में बनाया |और ये टिमटिमाता हुई चौकोर इमारत ने दुनिया की सबसे बड़ी शीशे की इमारत का ख़िताब अपने नाम किया | ये 9740 स्क्वायर मीटर में फैला हैं|इस कॉन्सर्ट हॉल का नाम ‘मारया ‘ ही क्यों रखा गया क्योकि मारया का अरेबिक में अर्थ – रेफ्लेक्शन या शीशा|इस इमारत को ऐसे ही बनाया गया की जिससे वहाँ के पुरे रेगिस्तान का रेफ्लेक्शन से यहाँ का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत नज़र आये |
आर्किटेक्चरल आर्ट पीस के माध्यम से ‘मारया कॉन्सर्ट हॉल ‘ में कई तरह के सेलिब्रेशन , इवेंट और बिजनेस इवेंट होते है | ये कॉन्सर्ट हॉल सऊदी अरब के एक ऐतिहासिक सहर मादा’इन सालेह के अंदर अल -उला क्षेत्र में बनाया गया है जो की एक व्यपार रास्ता है जो अरेबियन पेनिन्सुला को लेवांत रीजन से जोड़ता है |2008 में यूनेस्को ने मादा’इन सालेह को विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित किया, सऊदी अरब की पहली विश्व धरोहर स्थल बन गई। यह अपने प्राचीन संरक्षित अवशेषों के लिए जाना जाता है|ये क्षेत्र पहाड़ों से , इस्लामिक एंड रिलीजियस मोनुमेंट्स से घिरा हुआ है | इस कॉन्सर्ट हॉल को आसपास का वातावरण के हिसाब वास्तु विस्तार दिया गया था |इसमें 500 सीट बैठने की कैपेसिटी है |इसमें बहुत ही अच्छी साउंड गुणवत्ता है |
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते हैं:-ट्रम्प ने क्यों कहा की – ट्विटर २०२० के चुनाव में कर रहा है हस्तक्षेप ?