युटुब को अस्तित्व में लाने वाले तीन लोग जो की एक पेपाल कंपनी को छोड़कर २००५ में युटुब बनाया उनका नाम था – चाड हर्ले , स्टीव चैन , जावेद करीम | और उसमे पहले छोटे -छोटे टीवी क्लिप्स और वीडियो क्लिप्स डालने या अपलोड करने के लिया उसे किया था | और युटुब पे जो फर्स्ट वीडियो अपलोड हुआ वो जावेद करीम ने किया था -जिसका नाम था – मी एट दी ज़ू
जो की एक सैन डिओगे चिडयाघर में शूट हुआ था | बाद में ये वीडियो अपलोड करने और वायरल करने के सबसे अच्छी साइट बन गयी | जिससे सेकण्ड्स में वीडियो बहुत लोग एक साथ देख सकते थे | और इसकी १४ फेब २००५ में स्थापना हुई थी और बाद में गूगल ने इसको अधिग्रहण कर लिया था |
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते हैं : गूगल सर्च इंजन कब आया अपने अस्तित्व में जाने ?