मर्दो को क्या रोज करनी चाहिए शेविंग –
कई लोगों से सुना होगा की रोज सेविंग करने से स्किन सख्त हो जाती है |और स्किन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है लेकिन आज मैं इस मिथक के बारे में सच बताऊंगा | ऐसी कोई बात नहीं कई लोग जो रोज शेविंग करते वो थोड़ा भी डरे ना बस इतना ख्याल रखे की जो रेजर या ब्लेड वो इस्तेमाल करते है वो अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए |अगर आपका ब्लेड अच्छा होगा तो आपकी त्वचा को नुकसान नहीं फायदा होगा | ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्योकि रोज शेविंग करने वाले उत्साह से भरपूर लगते है | और उनका आत्मविश्वास भी अच्छा रहता है |
मृत कोशिकाएं निकल जाती है रोज शेविंग से –
देखिये हमारा पूरा शरीर कोशिकाओं से बना हुआ है और इसका फंक्शन ऐसा है की रोजाना कितनी कोशिकाएं मृत होती तो कितनी बनती है |ऐसा फेस के साथ भी होता है उसमे भी बहुत मृत कोशिकाएं पड़ी रहती है अब जब हम रोजाना सेव करेंगे तो वो मृत कोशिकाएं निकल जाती है और जिससे चेहरा फ्रेश दिखने लगता है और जो लोग शेविंग रोज नहीं करते उनके चेहरे पे इन मृत कोशिकाओं की एक परत बन जाती है जिससे चेहरे पे मुहासे ,और फुंसिया निकल आती है |बस ये ध्यान रखने वाली बात है की आपका क्रीम और रेजर और ब्लेड अच्छा हो |
शेविंग से रहती है त्वचा हैल्दी –
जो लोग रोज शेविंग नहीं करते उनकी त्वचा मुरझाई और डल नज़र आती है |जबकि रोज सेविंग वाले की त्वचा फ्रेश दिखती है |शेविंग करने का तरीका भी सही चुने -जैसे सेविंग उसी दिशा में करे जिस दिशा से बाल उगे है | सेविंग करने से पहले चेहरे को अच्छे से धो ले और फिर तौलिये से पोछ ले जिससे बाल नरम हो जाते है |अच्छे ब्लड और अच्छी क्रीम का प्रयोग करे अगर आप आज जो यूज़ एंड थ्रू वाला रेजर आता है आप प्रयोग करते है तो 2 -3 बार यूज़ करके फेक दिया करे |
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते है:-लिपस्टिक लगाने के क्या है नुकसान समझ ले ?