श्रद्धांजलि:-सुशांत की यादों को सजोता इंस्टाग्राम-
सुशांत सिंह राजपूत को लोग श्रद्धांजलि अपने तरीके से दे रहे है , पुरे देश में दुःख का माहोल है | ज्यादातर लोग उनकी इस असामयिक मृत्यु से दुखी है | सुशांत एक उभरते हुए कलाकार थे | जिसने बहुत ज्यादा संघर्ष करके टेलीविज़न इंडस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था |ये बहुत अच्छा डांस भी करते थे |और इसी का प्रभाव था की इनकी जाने की घटना को सुनते है कई बड़ी हस्तियों ने इन्हे श्रद्धांजलि दे -जिसमे हमारे प्राइम मिनिस्टर नरेंदर मोदी भी शामिल थे |एक छोटे शहर का लड़का बहुत जल्दी ही बहुत बड़े मुक्काम पे थे वो भी अपने दम पर |
सुशांत पहले भारतीय बने जिनके अकाउंट को इंस्टाग्राम ने remembering में डाला –
सुशांत को फिर सोशल साइट इंस्टाग्राम ने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को remembering में डाल दिया | जिससे ये अकाउंट हमेशा के लिए अमर हो गया है | उनके फैन उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा देख सकेंगे जैसा उन्होंने छोड़ के गया है |वो पहले भारतीय एक्टर है जिसको इंस्टग्राम ऐसा गौरव दिया है | अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट लम्बे समय तक प्रयोग नहीं करते है तो आपका अकाउंट अपने आप ही खत्म हो जाता है | टेक्नोलॉजी के दौर में सबका श्रद्धांजलि देने का अपना अनोखा तरीका है |जिससे हम अपने सपने को या यादों को भी सजोकर रख सकते है |
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते हैं:-अलविदा सुशांत