हस्ताक्षर किया हुआ नीलामी में बिकने वाला दुनिया का सबसे महंगा जूता है –
ऑनलाइन ऑक्शन में नाइके एयर जॉर्डन बिकने वाला दुनिया का सबसे महंगा जूता साबित हुआ | इसकी नीलामी १७ मई को हुई थी और इसकी कीमत $ ५६०००० ( 4,22,70,०८८ रूपए ) है |इस जूते पे माइकल जॉर्डन के हस्ताक्षर भी है |
और तो और ये दो जोड़ी जूता सबसे पहले १९८५ माइकल जॉर्डन ने बास्केटबॉल खेल में खेला है |अमरीका के एक बहुत ही प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। इनकी जीवनी जो नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन पर है, उसमे कहा गया है कि माइकल जॉर्डन इस खेल के सबसे बड़े और मशहूर खिलाडी हैं। ये दो जोड़ी जूता मिसमैच है | इसकी बीडिंग $१००००० से शुरू हुई थी और इसके $२००००० और बाद में २० मिन्ट्स ये बीडिंग बढ़ के बाद ये बीडिंग $ ५६०००० ( ४२२७००८८ रूपए ) जो की फाइनल थी |
इस जूते पे परमानेंट मार्कर से माइकल जॉर्डन का हस्ताक्षर है | औरइस वजह से ये जूता बहुत ही महंगा नीलाम हुआ है | और इससे पहले ये टाइटल नाइके वफ़ल फ्लैट मून शूज को मिला था | वफ़ल ने १९७२ में इस जूते को पहन के खेला थे | इसकी नीलामी २३ जुलाई २०१९ को हुई थी और उसकी कीमत $437,५०० लगी थी |
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते हैं:-पेशेंट जीरो’ दुनिया की पहली कोरोना मरीज़ जिसे क्यों कहा गया ?