हाइट और चाहत –
आकर्षक दिखने की एक होड़ सी लगी है या कहे रहती है आजकल लोगों के लिए चेहरे के साथ बहुत चीजें है जो महत्वपूर्ण है |आप चाहे कितने भी स्मार्ट क्यों न हो या कहे आपके पास आज के दौर के हिसाब से सब चीजें भी लेकिन हाइट अगर कम रह गयी तो सब चीजें फीकी पड़ सकती है |वैसे तो कई प्रोडक्ट बाजार में है जो दावा करते है की वो हाइट बढ़ा सकते है |लेकिन उसमे कई तरह के साइड इफ़ेक्ट भी होते है और ज्यादातर इनके दावे गलत ही साबित होते है लेकिन इस बार कुछ नया हुआ है जो आपको बताने के लिए हमने ये आर्टिकल लिखा है |
शरीर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई लोग कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेते हैं लेकिन इसके जरिए हाइट बढ़वाने का एक मामला आजकल चर्चा में है| अमेरिका के डल्लास सहर के रहने वाले अलफोंसो फ्लोर्स ने ऑपरेशन के दवरा अपनी हाइट में 2 इंच के लिए 55 लाख खर्च कर दिए |उनकी हाइट 5 फीट 11 इंच के थी और ऑपरेशन के बाद उनकी हाइट 6 फीट 1 इंच की हो गई है |फ्लोर्स हमेशा से लंबा होना चाहते थे और 28 साल के फ्लोर्स मेडिकल के स्टूडेंट हैं| फ्लोर्स ने लिंब लेंथनिंग सर्जरी (Limb lengthening surgery) के जरिए अपने हाइट में ये वृद्धि करवाई है |
लिंब लेंथनिंग सर्जरी आखिर क्या है ?
लिंब लेंथनिंग सर्जरी ये एक मेडिकल प्रक्रिया है |देखा जाता है की कभी किसी दुर्घटना या जन्मजात रोगों के कारण पैरों के कुछ हिस्सा कट करके दोनों पैरों को बराबर किया जाता है |ये स्थति हाथ के बजाये पैरों की लम्बाई को ज्यादा प्रभावित करती है |साथ में कोई व्यक्ति स्वस्थ होने के बाद भी अपने छोटे कद से परेशान होके भी लम्बाई बढ़ाने के लिए इस सर्जरी का प्रयोग कर रहे है |भारत में भी इसका चलन बहुत बढ़ रहा है |लेकिन इसमें खर्च बहुत आता है और इसमें मैक्सिमम 6 इंच तक लम्बाई बढ़ सकती है |
कैसे की जाती है लिंब लेंथनिंग सर्जरी-
लिंब लेंथनिंग सर्जरी में पैर ऊपरी और निचले हिस्से को एक मेटल प्लेट ,रॉड और स्क्रू से जोड़ देते है |सर्जरी के बाद एलिज़ारेव तकनिकी का भी इस्तेमाल होता है |इसके आलावा भी अगर मरीज़ के पैर में ट्यूमर हो तो उस हिस्से को कट कर के उसके किसी भाई या बहन की हड्डी को लेकर इसकी भरपाई करते है |कुछ समय बाद पैर अपने सामान्य स्थति में आ जाता है |कुछ दिन देख रेख के बाद मरीज़ को हॉस्पिटल से छुटी दे दी जाती है |और 6 महीने तक नाम मात्र ही शारीरिक गतिविधिया करने को कहा जाता है |
हाइट बढ़ाने की पूरी प्रक्रिया –
आजकल यूथ को लम्बा होने की बहुत चाह है | इस प्रक्रिया को पूरा समझने के लिए शुरवात में जाना पड़ेगा |इसमें घुटने के नीचे पिंडली में मौजूद टिबिया और फैब्युला हड्डी की ब्रेक करके उसमे टेलिस्कोपिक रॉड डालते है |इसके बाद कुछ इंच स्पेस देके एक मैटेलिक प्लेट के साथ स्क्रू से पैर में फिक्स कर देते है |हड्डी के विकास के साथ रॉड ऊपर -नीचे की हड्डी को जोड़ता है |और हड्डी की रोज़ाना एक मिमी लम्बाई बढ़ती है |और उस हिस्से के चारो तरफ मांसपेशियों और धमनियों और त्वचा का निर्माण होता है |हाथ और पैरों की लम्बाई कम होने वाले मरीज़ भी इसका प्रयोग करते है |
अलफोंसो फ्लोर्स की पिक्स वायरल –
फ्लोर्स के सर्जरी के पहले और बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं तस्वीरों में फ्लोर्स की बढ़ी हुई लंबाई साफ देखी जा सकती है| यह सर्जरी लास वेगास में स्थित ‘द लिम्बप्लैक्स इंस्टीट्यूट’ के हार्वर्ड-प्रशिक्षित ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर केविन देबीप्रशाद ने की है| हालांकि ये ऑपरेशन बहुत ही खर्चीला है | इससे केवल फ्लोर्स हाइट 2 इंच बढ़ी इसपे उनका कहना था की मुझे पता है की मेरी हाइट 5 फीट 11 इंच काफी थी लेकिन मैं कुछ और उच्चा दिखना चाहता था |अपनी एथलीट क्षमता बढ़ाना चाहता था |
आप इसे पढ़ना भी पसंद कर सकते है:-जामताड़ा:फ्रॉडों के हब क्यों पहुंचेगी अमेरिकन रिसर्च टीम ?